Monday, November 25, 2024

MP News: कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

भोपाल। शुक्रवार को विदिशा में नवीं और ग्यारहवीं के एग्जाम रिजल्ट का ऐलान हो गया है, जिसमें नवीं की परीक्षा में उत्कर्ष विद्यालय की छात्रा रौनक ने बाजी मारते हुए जिले में पहला स्थान ग्रहण किया है, वहीं ग्यारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय की 2 छात्राओं आशी तोमर और मुस्कान साहू ने बराबरी की टक्कर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी ने क्या कहा?

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी ने बताया कि 9वीं की मैरिट सूची में उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के विद्यार्थी रौनक यादव ने सबसे अधिक 476 अंक प्राप्त किए। इसके बाद कन्या मंडी बासौदा की छात्रा महक राठौर ने 474, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया नटेरन की छात्रा प्रिया कुशवाह ने 459 अंक प्राप्त किए। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोरी बागरोद सिरोंज की छात्रा लक्ष्मीबाई ने 451 अंक प्राप्त किए। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालबामोरा कुरवाई की छात्रा गौरा कुमारी ने 449 अंक प्राप्त किए। छटवें स्थान पर लटेरी की मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सुरक्षा मैना ने 443 अंक प्राप्त किए।

इन दो छात्राओं ने प्राप्त किए बराबर अंक

11वीं के परीक्षा परिणाम में संकाय वार मेरिट सूची में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों में गणित समूह में उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा की 2 छात्राएं आशी तोमर और मुस्कान साहू ने एक समान अंक 460 प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया हैं। जीव विज्ञान विषय में उत्कृष्ट विद्यालय बासौदा की निकिता राजपूत ने 459 अंक हासिल किए, कामर्स संकाय में उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा की छात्रा पूनम पटवा ने 434 अंक प्राप्त किए हैं।

कला संकाय में प्रदीप ने प्राप्त किए 467 अंक

कला संकाय में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडेर नटेरन के दात्र प्रदीप कुमार ने 467 अंक प्राप्त किए है। कृषि संकाय में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्धा की छात्रा रितिका धाकड़ ने 463 अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार गृह विज्ञान संकाय में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की छात्रा अंकिता कुशवाह ने सर्वाधिक 354 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में प्रथम स्थान हासिल किया हैं।

कक्षा 9वी में कुल 9,790 छात्र हुए उत्तीर्ण

कक्षा 9वी में कुल 16,956 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 9,790 उत्तीर्ण हुए और 5,978 अनुत्तीर्ण हुए हैं। वही 1,141 के पूरक घोषित हुए परीक्षा परिणाम 57.73 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। वहीं, ग्यारहवीं की परीक्षा में 7736 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 6,153 पास और 1,017 फेल हो गए, 588 को सप्लीमेंट्री आई है।

Ad Image
Latest news
Related news