Thursday, November 21, 2024

CM शिवराज ने कहा- किसानों कीआय हुई दुगनी, कमलनाथ ने कहा किसान विरोधी है ये सरकार

भोपाल: आज मध्यप्रदेश के रीवा में पंचयती राज दिवस के उपलक्ष में एक कर्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस कर्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के सरकर में किसानो को चिंता करने की जरुरत नहीं है। बीजेपी के सरकार में किसानों की आय दुगनी हो गई है। इस बयान पर कांग्रेस के नेता और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा है।

सरकार को बताया किसान विरोधी

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के किसानों की आय दुगनी हो गई है वाले बयान पर पलटवार करते हुए सवाल किया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ये किस रिपोर्ट के अधार पर कहा है कि किसानों की आय दुगनी हो गई है। यदि किसानों की आय दुगनी हो गई है तो मैं आपका अभिनंदन करूंगा। कमलनाथ में ट्वीट किया मुख्यमंत्री शिवराज जी आज आपने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा में घोषणा की कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में आप से किसानों के आय को लेकर कई बार सवाल पूछा लेकिन किसानो की आय दुगनी होने की बात कभी नहीं बताई।

Ad Image
Latest news
Related news