Friday, November 8, 2024

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुराना पत्र किया वायरल, जानिए क्या है मामला

भोपाल: साल के विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां एक- दूसरे को घेरने में लग गई है। कांग्रेस ने बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक पुराना पत्र वायरल कर बीजेपी को घेरने में लग गई है। दरअसल मधुसूदनगढ़ के सस्थानीय भाजपा नेता ने मधुसूदनगढ़ में नवीन बस स्टैंड की मांग करते हए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नविन बस स्टैंड को लेकर कलेक्टर को पत्र भी लिखा था। लेकिन आज तक मधुसूदनगढ़ को नया बस स्टैंड नहीं मिला। कांग्रेस ने वो पत्र वायरल करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल पूछा है।

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कस्ते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और बड़े भाईसाहब सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं एयरपोर्ट बनाने की,लेकिन 2021 से पत्र लिखा हुआ है पर आज तक मधुसूदनगढ़ बस स्टैंड नहीं बनवा पाए? इन्होंने कलेक्टर को पत्र तो लिखा लेकिन आज तक बस स्टैंड नहीं बनवा पाए। जब से कांग्रेस छोड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आए है तब से कांग्रेस के निशाने पर है। हाल ही में दिग्विजय सिंह ने तो गद्दार तक कह दिया था। तंज करते हुए कहा था कि गरीब कांग्रेसी नेता नहीं बिके लेकिन राजा महाराज बिक गए।

Ad Image
Latest news
Related news