Thursday, September 19, 2024

पेट्रोल पंप पर बस में लगी आग, कंडक्टर की सूझ-बूझ से बची सवारियों की जान

इंदौर: इंदौर में पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के दौरान बस के टैंक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां खड़ा बस ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही वह पेट्रोल पंप से दूर भागा। कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन यात्रियों को बस से निचे उतार कर जलती हुई बस को पेट्रोल पंप से दूर कर दिया। इस दौरान कंडक्टर भी झुलस गया लेकिन सवारी सुरक्षित है ये हादसा रविवार की दोपहर को हुआ।

दोपहर में हुआ हादसा

भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना चितवाद रोड पे इंडियन पेट्रोल पंप पर यादव ट्रेवल्स की बस में डीजल डलवाते वक्त हुई है। ड्राइवर का नाम कपिल और कंडक्टर रामकृष्ण है। ड्राइवर 40 % तक जल चूका है। बस के पेट्रोल पंप से दूर ले जाते वक्त ड्राइवर भी झुलस गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने रेत और पानी से आग को बुझाने की कोशिश की। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर बुझाई पर तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

Ad Image
Latest news
Related news