Saturday, November 9, 2024

MP News: अप्रैल से लगेगा जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका, जानिए कैसे फैलती है यह बीमारी

भोपाल। प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस यानी जापानी बुखार से बचाव के लिए अप्रैल से निशुल्क टीका लगना शुरू हो जाएगा। बता दें कि 2015 से 2022 तक प्रदेश में जापानी बुखार के 186 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में साल 2022 में 186 में से 70 मामले सामने आए थे. इस बुखार से प्रदेश के चार जिले भोपाल, इंदौर, विदिशा और रायसेन ज्यादा प्रभावित है. इसलिए अभियान के तहत पहले चरण में विदिशा और रायसेन जिलों में जेई टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जबकि, दूसरे चरण में इंदौर और भोपाल शामिल है। इसके लिए राज्य ने केंद्र से जेई की 25 लाख डोज की मांग थी, लेकिन 5.45 लाख डोज ही मिल पाई. टीका लगाने की सुविधा आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में होगी। आपको बता दें कि टीका की लॉन्चिंग मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा की गई.

कैसे फैलता है यह बुखार?

बता दें कि यह बीमारी जेई मच्छरों के काटने से फैलती है। इसे दिमागी बुखार और जापानी बुखार भी कहते हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि एक से 15 वर्ष तक की उम्र वाले सभी बच्चों को इसकी एक-एक डोज लगाई जाएगी। टीके का असर 15 वर्ष तक रहेगा।

Ad Image
Latest news
Related news