Saturday, November 23, 2024

मध्य प्रदेश: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश को बनाया महिला अत्याचार में नंबर वन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी में पौधा लगाने के बाद गुरुवार को पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल जवाब करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी झूठ का ही सहारा लिया था और वचन देकर उन्हें पूरा भी नहीं किया। अब फिर नया वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान उनके द्वारा चलाया जा रहा है लेकिन पुरानों का क्या हुआ। मैं लगातार इसे लेकर सवाल पूछ रहा हूं। कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत ओवरऑल का प्रावधान किया जाएगा। लेकिन आपने क्या किया?

कमलनाथ ने किया पलटवार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना ही पूछें तो अच्छा होगा। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ सकते हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र को तैयार किए हैं, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा अभी तक नहीं पूरा नहीं किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि रही बात कांग्रेस के राज भवन पर प्रदर्शन पर आपके सवाल की तो पहली बात तो यह समझ लो कि विधानसभा में चर्चा से ना सिर्फ आपकी सरकार भाग जाती है बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित करवा दिया है। कमलनाथ ने आगे कहा कि सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बिलकुल भी बंद नहीं कर सकती है। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस द्वारा भोपाल में प्रदर्शन किया जाएगा, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं वो अपना सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Related news