Sunday, November 3, 2024

मध्य प्रदेश ने आंध्रा को पांच विकेट से हराया

इंदौर। होलकर स्टेडियम में खेले जा रहें रणजी के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में मध्य प्रदेश ने आंध्रा को पांच विकेट से हरा दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मध्य प्रदेश के अंतिम पारी में जीत के लिए 245 रनों की जरुरत थी, जिसे मध्य प्रदेश ने 77 ओवर में 5 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

पहली पारी में आंध्रा ने 379 रन बनाए

रिकी भुई और करन शिंदे की शतकीय पारी के बदौलत आंध्रा ने 379 रन बनाए। रिकी भुई ने 250 गेंदों पर 149 रन व करन शिंदे 264 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। वहीं मैच में अनुभव अग्रवाल ने 4 तो कुमार कार्तिकेय और गौरव यादव ने 2- 2 विकेट लिए।

मध्य प्रदेश की पहली पारी में 228 रन पर सिमटी

पहली पारी में पृथ्वी राज की 5 विकेट की बदौलत मध्य प्रदेश 228 रन पर ऑल आउट हो गई। मध्य प्रदेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभम शर्मा 88 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इसके बाद मध्य प्रदेश के कप्तान श्रीवास्तव ने 66 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिए।

गेंदबाजों ने कराई वापसी

दोनों टीम के एक पारी खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश 151 रन से पीछे हो गए। ऐसे में मध्यप्रदेश के आवेश खान की अगुआई में तेज़ गेंदबाजों ने बॉलिंग का जिम्मा उठाया और महज 93 रनों पर आंध्रा प्रदेश की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया। मध्य प्रदेश की तरफ सबसे ज्याद आवेश खान 4 विकेट लिए। वहीं गौरव यादव 3 और कुमार कार्तिकेय को 2 विकेट हाथ लगे।
आंध्रा की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आश्विन हेब्बार ने 65 गेंदों पर 35 रन बनाये। इसके बाद हनुमा विहारी टूटे हाथ से 16 गेंदों पर 15 रन की साहसी पारी खेली।

मिला 245 रनों का लक्ष्य

मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज़ों ने 245 रन के जवाब में सधी हुई शुरुआत दी। यश दुबे और टीम के स्टार बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 245 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। टीम की ओर से यश दुबे ने 58 ,रजत पाटीदार ने 55 ,शुभम शर्मा ने 40 तथा सारांश जैन ने 28 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

Ad Image
Latest news
Related news