भोपाल। आईफोन लवर्स का इंतजार अब खत्म हुआ। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। एप्पल iPhone 16 को कंपनी ने नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ ही लॉन्च किया है। […]
भोपाल। आईफोन लवर्स का इंतजार अब खत्म हुआ। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। एप्पल iPhone 16 को कंपनी ने नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ ही लॉन्च किया है।
प्रो सीरीज के डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। अब प्रो सीरीज में यूजर्स को एक नया बटन मिलेगा जो कैमरा को एक्टिव करने के लिए होगा। Apple ने आईफोन 16 सीरीज पेश करने के साथ ही इवेंट में एप्पल के एयरपोर्ड, एप्पल वॉच सीरीज 10 और एप्पल इंटेलिजेंश को भी लॉन्च किया। एप्पल ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro को A18 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।
A18 Pro चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जो इसे काफी पॉवरफुल बनाता है। इस चिपसेट में 6 कोर GPU दिया गया है। इसमें कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए दो कोर और इफिशिएंसी के लिए 4 कोर दिए हैं। एप्पल ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus को तो नए डिजाइन के साथ पेश किया लेकिन कंपनी ने iPhone 16 Pro को पुराने डिजाइन के साथ ही पेश किया।