Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • Viral: युवक की डरावनी हरकत, ज्वालामुखी के लावे से जलाई स्मोकिंग के लिए सिगरेट

Viral: युवक की डरावनी हरकत, ज्वालामुखी के लावे से जलाई स्मोकिंग के लिए सिगरेट

भोपाल। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकों देखने के बाद आप कह सकते हैं कि कोई मौत को छूकर वापस लौट आता है। इस वीडियो को देखने के बाद यह कह सकते है कि लोग फेमस होन के के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में […]

Advertisement
Viral Video
  • December 24, 2024 8:56 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकों देखने के बाद आप कह सकते हैं कि कोई मौत को छूकर वापस लौट आता है। इस वीडियो को देखने के बाद यह कह सकते है कि लोग फेमस होन के के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ज्वालामुखी से निकले लावे के पास आता है।

फेमस होने के लिए कुछ भी

लावे से अपनी सिगरेट को जलाता है। व्यक्ति को जरा भी अपनी जान की परवाह नहीं है। वह सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। व्यक्ति अपनी जान पर खेलकर लावे से सिगरेट को जलाता है।जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। सोचने वाली बात तो यह है कि ज्वालामुखी के पास कोई व्यक्ति कैसे पहुंच सकता है और वहां जाकर इस तरह की हरकत के लिए अपनी जान जोखिम में डालना पागलपन नहीं है तो क्या है।

लावे से जलाई सिगरेट

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ एक दहकते हुए ज्वालामुखी से निकले लावे के पास जाता है। वहां पर पड़े खोलते हुए लावे से अपनी सिगरेट को उससे जलाता है। इसे देखकर व्यक्ति के दोस्त खुशी मनाते हैं। व्यक्ति के दोस्त इस तरह से खुशी मनाते है जैसे उन्हे मानों खजाना मिल गया हो, लेकिन सच में यह मौत के साथ खिलवाड़ है। ज्वालामुखी दिखने में इतना खतरनाक नजर आ रहा है कि वहां थोड़ी सी भी गलती जानलेवा हो सकती है।

स्मोकिंग के लिए चलाई सिगरेट

चारों तरफ फैला गर्म लावा यूजर्स को डरा रहा है। वहीं ये शख्स स्मोकिंग के लिए लावे के पास जाकर सिगरेट को आराम से जलाता हुआ दिख रहा है। ये पहली बार नहीं है जब किसी शख्स ने इस तरह की लापरवाही की हो। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है।

https://www.instagram.com/reel/DDuprupvYy8/?utm_source=ig_web_copy_link


Advertisement