Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • Viral: ट्रेन में बनाई अपनी सीट, रस्सियों से बुन दी चटाई

Viral: ट्रेन में बनाई अपनी सीट, रस्सियों से बुन दी चटाई

भोपाल। त्योहारी सीजन में भारतीय रेलों में सीटों के लिए काफी मारा-मारी होती है। दिवाली तो बीत गई, लेकिन अभी महापर्व छठ बाकी है। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए रेल विभाग ने कई स्पेशन ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। वहीं ट्रेन की भीड़ से बचने के लिए यात्रियों […]

Advertisement
mat from ropes
  • November 4, 2024 10:42 am IST, Updated 4 months ago

भोपाल। त्योहारी सीजन में भारतीय रेलों में सीटों के लिए काफी मारा-मारी होती है। दिवाली तो बीत गई, लेकिन अभी महापर्व छठ बाकी है। ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए रेल विभाग ने कई स्पेशन ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। वहीं ट्रेन की भीड़ से बचने के लिए यात्रियों ने गजब के जुगाड़ अपनाए हैं।

बर्थ के बीच बनाई चटाई

वे इन देसी जुगाड़ की बदौलत भारी भीड़ में भी अपने सीट जगह बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक यात्री ने तो चलती ट्रेन में दो अपर बर्थ के बीच चरपाई बना दी। उसका यह जुगाड़ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में दिखाई दे रहा हैं कि ट्रेन के कोच में कितनी भीड़ है। यात्री अपनी अपर बर्थ पर लेटे हुए हैं। वहीं एक व्यक्ति दोनों बर्थ के बीच की जगह का इस्तेमाल करते हुए रस्सी से चारपाई बनाता हुआ दिखाई दें रहा है।

बिस्तर तैयार किया

वह बर्थ के छोर पर मौजूद लोहे के सहारे उस पर रस्सी से मस्त लचीला बिस्तर तैयार करता नजर आ रहा है, जो लगभग पूरी तरह से तैयार ही है। बस किसी यात्री ने शख्स की कला को कैमरे में कैद करके वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Advertisement