Advertisement
  • होम
  • वायरल
  • MP News: देवास जिले में एक महिला ने मूक-बधिर शख्स की जमकर की पिटाई, विडियो वायरल

MP News: देवास जिले में एक महिला ने मूक-बधिर शख्स की जमकर की पिटाई, विडियो वायरल

भोपाल. देवास जिले के सोनकच्छ में एक महिला ने मूक-बधिर शख्स की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान घटना का वीडियो भी बनवाया. वीडियो में मूक-बधिर युवक महिला से माफी मांगता नजर आ रहा है, लेकिन महिला लगातार युवक पर डंडो से हमला करती रहती है. जानकारी के मुताबिक ग्राम अरनिया के […]

Advertisement
  • July 2, 2023 11:21 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल. देवास जिले के सोनकच्छ में एक महिला ने मूक-बधिर शख्स की खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान घटना का वीडियो भी बनवाया. वीडियो में मूक-बधिर युवक महिला से माफी मांगता नजर आ रहा है, लेकिन महिला लगातार युवक पर डंडो से हमला करती रहती है. जानकारी के मुताबिक ग्राम अरनिया के पीड़ित संतोष सोलंकी ने पुलिस को इशारों में बताया कि दौलतपुर की रहने वाली शीला बाई ने ​​​​अपने साथियों की मदद से उसे भोपाल हाईवे पर खंभे से बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई करते हुए वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. आरोपी महिला कांग्रेसी नेत्री बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

युवक गिड़गिड़ाकर मांगता रहा माफी

पीड़ित संतोष महिला से हाथ जोड़कर और कान पकड़कर मारपीट न करने की गुहार लगाता रहा. आसपास में मौजूद लोग भी महिला से युवक को छोड़ देने की बात कहते हैं, लेकिन महिला नहीं रूकती और युवक के साथ लगातार मारपीट करती रहती है. इस मारपीट के बाद युवक महिला को इशारों में बताता है कि उसके पैर में काफी चोट लग चुकी है. अब माफ कर दीजिए.


Advertisement