Advertisement
  • होम
  • पर्यटन
  • मंदिर में जारी दलाली से बचने के लिए समिति ने उठाया कदम, फॉर्म के जरिए मिलेगी एंट्री

मंदिर में जारी दलाली से बचने के लिए समिति ने उठाया कदम, फॉर्म के जरिए मिलेगी एंट्री

भोपाल। शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र मानी जाने वाली उज्जैन नगरी में दलाली की जा रही है। उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती को दलालों से बचाने के लिए मंदिर समिति ने नई प्रक्रिया की शुरूआत की है। इस प्रक्रिया के तहत 3 दिनों में बनने वाली भस्म आरती अब 1 दिन में बनकर […]

Advertisement
avoid brokerage
  • January 13, 2025 9:26 am IST, Updated 11 months ago

भोपाल। शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र मानी जाने वाली उज्जैन नगरी में दलाली की जा रही है। उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती को दलालों से बचाने के लिए मंदिर समिति ने नई प्रक्रिया की शुरूआत की है। इस प्रक्रिया के तहत 3 दिनों में बनने वाली भस्म आरती अब 1 दिन में बनकर तैयार होगी। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए मंदिर समिति ने कई और ठोस कदम उठाए हैं।

1 दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती और दर्शन को लेकर दलाली के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में अबतक 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं। पूरे मामले में अभी तक महाकाल थाना पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इनमें महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी और अन्य दलाल शामिल हैं। मंदिर समिति के एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि भस्म आरती में होने वाली दलाली को रोकने के लिए मंदिर समिति ने बड़ा कदम उठाया है।

ऑफलाइन अनुमति दी जाएगी

महाकालेश्वर मंदिर समिति के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी और अन्य दलाल शामिल हैं। महाकालेश्वर मंदिर समिति के एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि भस्म आरती में होने वाली दलाली को रोकने के लिए मंदिर समिति ने यह कदम उठाया है। अब मंदिर समिति द्वारा 300 श्रद्धालुओं को ऑफलाइन अनुमति शाम 7:00 से दी जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर समिति ने नये नियम बनाए हैं, जिसके तहत शाम 7:00 बजे श्रद्धालुओं को नदी द्वार से फॉर्म दिए जाएंगे, जिसे 8:00 बजे तक जमा करना होगा।


Advertisement