भोपाल। मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई(रविवार) को मनाया जा रहा है. मां के प्रति समर्पण, प्यार, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है. 1.सारी दुनिया देख ली आंखों सेलेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।हैप्पी […]
भोपाल। मदर्स डे मई महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई(रविवार) को मनाया जा रहा है. मां के प्रति समर्पण, प्यार, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मातृत्व दिवस मनाया जाता है.
1.सारी दुनिया देख ली आंखों से
लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।
हैप्पी मदर्स डे 2024
2 जिंदगी की पहली टीचर होती है मां
जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
4.तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो
इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
Happy Mother’s Day 2024
5मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है.
Happy Mother’s Day 2024
6 पापा की इंटेलीजेंसी तुम पर भारी है मां
माँ के लिए मैं क्या लिखूं,
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है….
Salute to all Mothers