भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानी 23 और 24 सितंबर से दो दिन तक नलों से पीने का पानी नहीं आएगा, जिससे हमीदिया रोड, शिवाजी नगर, टीटी नगर जैसे कई बड़े रिहायशी इलाके प्रभावित होंगे. कोलार जलप्रदाय परियोजना में सुधार कार्य के लिए निगम सोमवार को शटडाउन लेगा। जलप्रदाय योजना को सुधारने […]
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल यानी 23 और 24 सितंबर से दो दिन तक नलों से पीने का पानी नहीं आएगा, जिससे हमीदिया रोड, शिवाजी नगर, टीटी नगर जैसे कई बड़े रिहायशी इलाके प्रभावित होंगे. कोलार जलप्रदाय परियोजना में सुधार कार्य के लिए निगम सोमवार को शटडाउन लेगा। जलप्रदाय योजना को सुधारने के लिए निगम का अमला दो दिन तक काम करेगा, जिसके चलते भोपाल के 80 से ज्यादा इलाकों में नलों से पानी नहीं आएगा.
अटल अयूब नगर, रिसालदार कालोनी, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहिन कॉलोनी, सुंदर नगर, एहले हदीस, इसाई गंज, दुल्लीचंद का बाग, बाफना, कॉलोनी, गुरुनानक कालोनी, राजगढ़ कालोनी, दालमिल, शक्ति नगर, इंद्रा, सहायता नगर, केटेराईजड मार्केट, राधाकृष्ण कालोनी दो दिनों तक प्रभावित रहेगा.
इसी तरह बागमुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ती साहब, कब्रिसतान, इंद्रा नगर चौकी, सिंधी कालोनी, फूटा मकबरा, सलीम चौक बैरसिया रोड, पुतलीघर, शाहजहांनाबाद, मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कालोनी, नीलम कालोनी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड का क्षेत्र, कांग्रेस नगर का क्षेत्र शामिल है.
हमीदिया रोड, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरुबख्श की तलैया, न्यू आरिफ नगर, निशातपुरा क्षेत्र, मुजहद आफजा, राम मंदिर क्षेत्र, बाल विहार, इब्राहिमनगर, शांति नगर, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्डड्रिंक्स, खजूर वाली गली में पानी की सप्लाई नहीं होगी.