Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • MP News: खंडवा में कांवड़ यात्रा में पथराव की अफवाह, पुलिस ने स्थिति को किया काबू

MP News: खंडवा में कांवड़ यात्रा में पथराव की अफवाह, पुलिस ने स्थिति को किया काबू

भोपाल. खंडवा में भ्रमण कर रही जय हिंदू राष्ट्र कांवड़ यात्रा में पथराव की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान आखिरी समय में पत्थर आने की अफवाह पर भगदड़ मच गई. जिसे पुलिस ने बल […]

Advertisement
  • August 8, 2023 2:49 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल. खंडवा में भ्रमण कर रही जय हिंदू राष्ट्र कांवड़ यात्रा में पथराव की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान आखिरी समय में पत्थर आने की अफवाह पर भगदड़ मच गई. जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना रात लगभग नौ बजे के आसपास की है.

युवकों पर पत्थर फैकने की अफवाह

दरअसल शहर में घूम रही कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संवेदनशील एरिया कहारवाड़ी क्षेत्र से निकल चुकी थी. इसी दौरान यात्रा के आखिरी में चल रहे कुछ युवकों पर पत्थर फैकने की अफवाह फैली. इसी अफवाह के चक्कर में हल्का सा उपद्रव हुआ. जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज करके स्थिति को नियंत्रण में किया. फिलहाल मामला शांत है.

घटना में नहीं हुआ कोई घायल

इस घटना में अभी किसी के घायल या चोटिल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. एक गाड़ी के कांच टूटे हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शहर में आवागमन सामान्य हो चुका है. जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने या अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है.

आरोपी पर होगी सख्त कार्रवाई

बता दें कि इस कांवड़ यात्रा में हजारों युवा शामिल थे. जय हिंदू राष्ट्र कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया था. नगर के गली मोहल्ले में बैरिकेडिंग की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी, तभी अचानक पथराव की अफवाह फैली. जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी देखी जाएगी. यह अफवाह थी या सही में किसी ने कोई हरकत की है. वीडियो फुटेज में यदि कोई आरोपी हरकत करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अफसरों से बात की है. धारा 144 लागू करने के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है.


Advertisement