Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • MP News: बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का भोपाल रोड शो रद्द, सिर्फ होंगे ये दो कार्यक्रम

MP News: बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का भोपाल रोड शो रद्द, सिर्फ होंगे ये दो कार्यक्रम

भोपाल। पीएम मोदी 27 जून यानी मंगलवार को भोपाल आने वाले हैं, जहां उनका रोड शो होना था. हालांकि, अब समय की तंगी और बारिश की आशंका के दौरान रोड शो स्थगित कर दिया गया है. भोपाल में अब प्रधानमंत्री के दो ही कार्यक्रम होंगे. पहला दो वन्दे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से […]

Advertisement
  • June 26, 2023 7:17 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। पीएम मोदी 27 जून यानी मंगलवार को भोपाल आने वाले हैं, जहां उनका रोड शो होना था. हालांकि, अब समय की तंगी और बारिश की आशंका के दौरान रोड शो स्थगित कर दिया गया है. भोपाल में अब प्रधानमंत्री के दो ही कार्यक्रम होंगे. पहला दो वन्दे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं दूसरा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. इसके बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे जहां एक सभा का आयोजन है. इसके अलावा, पगड़िया गांव में जाकर पीएम मेल मुलाक़ात करेंगे.

आगमन की समय सारणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

9.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

10.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे.

10.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे.

11.00 बजे तक रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे.

11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

12.30 बजे भोपाल की लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

12.55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे.


Advertisement