Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • MP News: खेलती हुई बच्ची की अगले दिन मिली लाश, शहरवासियों ने सड़क पर उतरकर न्याय की लगाई गुहार

MP News: खेलती हुई बच्ची की अगले दिन मिली लाश, शहरवासियों ने सड़क पर उतरकर न्याय की लगाई गुहार

उज्जैन। उज्जैन की छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली लापता बच्ची राजनंदनी उर्फ नन्नू की लाश मिली है। बच्ची मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी, बुधवार शाम को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक बोरे में बंद मासूम की लाश पुलिस को हाथ लगी है। बुधवार देर शाम तक […]

Advertisement
  • June 8, 2023 12:18 pm IST, Updated 2 years ago

उज्जैन। उज्जैन की छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली लापता बच्ची राजनंदनी उर्फ नन्नू की लाश मिली है। बच्ची मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी, बुधवार शाम को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक बोरे में बंद मासूम की लाश पुलिस को हाथ लगी है। बुधवार देर शाम तक चार वर्षीय मासूम बच्ची को उज्जैन पुलिस गुमशुदा समझकर तलाश रही थी. एफएसएल टीम की डॉ. प्रीति गायकवाड के अनुसार बच्ची की हत्या शव मिलने के लगभग 12 से 14 घंटे पहले हो चुकी थी, गुरुवार सुबह बच्ची का पीएम किया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। पीएम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा। वहीं, मासूम बच्ची की मौत से जहां उसके परिजन बेहद दुखी हैं, तो वहीं शहरवासी इस घटना से आक्रोशित हैं। शहरवासियों ने सड़कों पर उतरकर बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगाई है। बच्ची के पिता और उसके नाना ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है, शहरवासी भी मासूम के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे है।


Advertisement