भोपाल: मध्य प्रदेश में आज दूसरे फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु है। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 6 संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. प्रदेश में टीकमगढ़ लोकसभा सीट, दमोह, रीवा , खजुराहो, सतना और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में दूसरे चरण […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में आज दूसरे फेज की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु है। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में 6 संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. प्रदेश में टीकमगढ़ लोकसभा सीट, दमोह, रीवा , खजुराहो, सतना और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे फेज में वीडी शर्मा, जर्नादन मिश्रा, गणेश सिंह समेत कई दिग्गज प्रत्याशी की किस्मत का फैसला जनता करेगी।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के डॉ. वीरेंद्र कुमार चुनाव मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस के पंकज अहिरवार उनके सामने हैं. सतना में भाजपा के गणेश सिंह और कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा के बीच रोचक मुकाबला बना हुआ है. रीवा लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्र को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर नीलम अभय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।
थोड़ी ही देर में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती टीकमगढ़ पहुचेंगी. इसके बाद वह अपने गृह ग्राम डुंडा पहुंच कर मतदान करेंगी. वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर के आदर्श पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट किया. बता दें कि सबसे पहले प्रहलाद पटेल ने वोट किया और उनके साथ भाई जालम सिंह भी उपस्थित रहे. इसके बाद सोशल मीडिया साइट पर प्रहलाद पटेल ने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.