भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों में 16 विषयों में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 8,720 पद पर भर्ती की जाएगी। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग के 7,591 पद और […]
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों में 16 विषयों में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 8,720 पद पर भर्ती की जाएगी। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग के 7,591 पद और जनजातीय कार्य विभाग के 1129 पद सम्मिलित हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 और 2023 में सफल हुए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन का आरम्भ- 18 मई 2023
आवेदन की अंतिम डेट- 1 जून 2023
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के हिसाब से की जाएगी।
आपको बता दें कि पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई कैंडिडेट्स ही भाग ले सकेंगे। इसलिए साल 2018 की उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अनारक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो 90 अंक नहीं आने पर अपात्र थे। यदि वे ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आवेदन करते हैं और उनके पास ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हैं, तो उन्हें पात्रता परीक्षा-2018 में 75 या इससे अधिक अंक मिले थे, तो वे भी चयन परीक्षा के लिए पात्र होंगे।