भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी बीच शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र चर्चा में है। दरअसल यहां से स्थानीय विधायक व राज्य सरकार में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी बीच शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र चर्चा में है। दरअसल यहां से स्थानीय विधायक व राज्य सरकार में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने उनसे अपील की है कि वो शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ें।
मालूम हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से अशोकनगर जा रहे थे। इस दौरान वो कुछ देर के लिए शिवपुरी में रुके। वहां पर सिंधिया से उनके समर्थकों ने कहा कि महाराज आप शिवपुरी से ही चुनाव लड़ना। आपसे हाथ जोड़कर हमारी अपील है। बता दें कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की खूब चर्चा हो रही हैं। उनकी बुआ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। वहीं अपने समर्थकों द्वारा चुनाव लड़ने की बात सुनकर सिंधिया मुस्कुरा दिए और अपनी कार से आगे बढ़ गए।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी।