Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Mohan Yadav: मोहन यादव सरकार की तैयारी, अब व्हॉट्सएप पर भेजा जायेगा वारंट

Mohan Yadav: मोहन यादव सरकार की तैयारी, अब व्हॉट्सएप पर भेजा जायेगा वारंट

भोपाल : मध्य प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस आए या न आए, वारंट, समन और नोटिस व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों तक […]

Advertisement
  • August 20, 2024 8:21 am IST, Updated 11 months ago

भोपाल : मध्य प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस आए या न आए, वारंट, समन और नोटिस व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों तक पहुंच जाएंगे. सीएम मोहन यादव आज मंगलवार (20 अगस्त) सुबह वाल्मिकी धाम आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस मामले की पुष्टि की।

सोशल मीडिया और तकनीक का इस्तेमाल

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया और तकनीक का इस्तेमाल कर नोटिस और अन्य कानूनी दस्तावेज भेजे जाएंगे। मौके पर सीएम यादव ने कहा कि पुलिस को नोटिस और अन्य वारंट जारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब पुलिस इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां भी नये थाने खोलने की जरूरत होगी, वहां थाने खोले जायेंगे. सीएम यादव ने उज्जैन में दो नये थाने खोलने की घोषणा की है. मालूम हो कि सीएम यादव के पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है.

जन्माष्टमी को लेकर तैयारी शुरू

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद उनके कार्यकाल में पहली बार जन्माष्टमी का त्योहार आ रहा है. इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां भी की जा रही हैं. मुख्यमंत्री यादव पहले ही कह चुके हैं कि जनमाष्टमी का त्योहार तहसील और पंचायत स्तर तक मनाया जायेगा. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के नारायण गांव में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. भगवान श्री कृष्ण नारायण गांव के पास लकड़ियां बीनने जाते थे।


Advertisement