भोपाल: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में बताया कि 20 अगस्त 2023 के बाद इस योजना में कोई नया पंजीकरण शुरू नहीं किया गया है. मौजूदा सरकार पर इसका प्रेशर बता दें कि प्रदेश की राजनीति […]
भोपाल: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा में बताया कि 20 अगस्त 2023 के बाद इस योजना में कोई नया पंजीकरण शुरू नहीं किया गया है.
बता दें कि प्रदेश की राजनीति में यह योजना खूब सुर्खियों में रही। हालांकि यह योजना सरकार पर बोझ भी डाल रही है. कुछ दिन पहले सीएम मोहन यादव ने इसे स्वीकार कर लिया था. मंत्री ने सदन में बताया कि यह योजना जारी है और योग्य लाभुकों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है. ये सवाल उनसे कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पूछा था जिसका उन्होंने लिखित जवाब दिया था.
मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से करीब छह महीने पहले शुरू की गई थी। इसके तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये भेजती है। राज्य में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 1.29 है.
कांग्रेस विधायक ग्रेवाल ने सदन में योजना से जुड़े कई सवाल पूछे. इसमें इसकी निरंतरता और नए पंजीकरण से संबंधित प्रश्न शामिल थे। मंत्री भूरिया ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि प्रथम चरण में 20 अगस्त 2023 तक पंजीयन किये गये थे। नया रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुआ है. मंत्री ने यह भी कहा कि योजना के तहत नये आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग से निर्देश जारी किये गये हैं.