Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Mangubhai Patel: एमपी के राज्यपाल की अचानक बिगड़ी तबियत, भोपाल एम्स में एडमिट

Mangubhai Patel: एमपी के राज्यपाल की अचानक बिगड़ी तबियत, भोपाल एम्स में एडमिट

भोपाल : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अचानक तबियत खराब हो गई। राजधानी भोपाल एम्स में उन्हें एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टरों की तरफ से उनका इलाज जारी है। खबर है कि राज्यपाल पटेल को वायरल फीवर हो गया है। इधर एम्स में सुरक्षा को देखते हुए अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी को […]

Advertisement
  • August 27, 2024 6:48 am IST, Updated 6 months ago

भोपाल : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अचानक तबियत खराब हो गई। राजधानी भोपाल एम्स में उन्हें एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टरों की तरफ से उनका इलाज जारी है। खबर है कि राज्यपाल पटेल को वायरल फीवर हो गया है। इधर एम्स में सुरक्षा को देखते हुए अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है।

अस्पताल में मिलने पहुंचे सीएम यादव

बता दें कि जैसे ही राज्यपाल की तबियत खराब होने की सूचना मिली, वैसे ही प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और अन्य सीनियर अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हालांकि अभी तक उनकी तबियत को लेकर हॉस्पिटल की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। राज्यपाल की सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में कड़े इंतजाम किये गए हैं। कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

2022 में रहे थे आक्सीजन सपोर्ट पर

गौरतलब है कि मंगूभाई पटेल को अगस्त 2022 में बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद एम्स में एडमिट कराया गया था. उस वक्त भी डॉक्टरों ने इसे वायरल बताया था. कुछ देर तक उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया.


Advertisement