भोपाल। प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया हैं. इस्लाम नगर गांव भोपाल से 14 किलोमीटर दूर हैं. यह गांव अपने ऐतिहासिक धरोहर के कारण जाना जाता हैं. शिवराज सरकार ने गांव का नाम बदलने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले शिवराज […]
भोपाल। प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया हैं. इस्लाम नगर गांव भोपाल से 14 किलोमीटर दूर हैं. यह गांव अपने ऐतिहासिक धरोहर के कारण जाना जाता हैं. शिवराज सरकार ने गांव का नाम बदलने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सूबे के होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया था. वहीं हाल ही में होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन कर दिया गया हैं.
प्रदेश के राजस्व विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर जगदीशपुर कर दिया गया हैं. राजस्व विभाग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने गांव का नाम जगदीशपुर करने की मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद भोपाल जिले के इस्लान नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया गया.
इस गांव के इतिहास का किस्सा औरंगजेब से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि औरंगजेब की सेना के भगोड़े सैनिक दोस्त मोहम्मद खान ने 308 साल पहले इस गांव का नाम इस्लाम नगर कर दिया था. इस गांव का नाम बदलने की कोशिश 30 वर्षों से की जा रही थी.
यहां के लोग बताते है कि जगदीशपुर में कभी परमार क्षत्रपों का शासन हुआ करता था. परमारों के बाद इस इलाके पर गोंडों ने शासन किया. बाद में यहां पर देवड़ा राजपूतों ने राज किया. 1715 में मोहम्मद खान ने जगदीशपुर पर हमला कर दिया, जिसमें राजपूतों ने कड़ी टक्कर दी , जिसके फलस्वरूप उसको मुँह की खानी पड़ी.