भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी. वो जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए है. यह कोई संकीर्ण दृष्टि नहीं है. आज यह दुनिया के […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी. वो जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए है. यह कोई संकीर्ण दृष्टि नहीं है. आज यह दुनिया के 180 देशों में हो रहा है. उन्होंने कहा कि योग का किसी पंथ से भी संबंध नहीं है, योग विश्व कल्याण के लिए है.
उन्होंने कहा कि आइए इस अवसर पर हम संकल्प लें कि आज तो हम योग करेंगे ही, इसके बाद हम रोज योग करेंगे. उन्होंने कहा कि बीमार रहना अपने साथ अन्याय है, बीमारी की वजह से हम काम नहीं कर पाते हैं. इस वजह से हमारी जो उर्जा देश के विकास में लगनी चाहिए वो नहीं लग पाती है. उन्होंने कहा कि बीमार होकर हम देश पर बोझ बन जाते हैं. स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है. इसलिए योग करें और स्वस्थ रहें. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने पूरी दुनिया को योगमय कर दिया.
बता दें कि जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि हैं. उपराष्ट्रपति भी इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. इस समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आदि गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं.