Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Inaugurate: मुख्यमंत्री मोहन यादव आइलैंड रिसॉर्ट का करेंगे उद्धघाटन, डिप्टी सीएम होंगे मौजूद

Inaugurate: मुख्यमंत्री मोहन यादव आइलैंड रिसॉर्ट का करेंगे उद्धघाटन, डिप्टी सीएम होंगे मौजूद

भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को शहडोल में नवनिर्मित एमपीटी सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्धाघटन करेंगे। शनिवार को सुबह 10:30 बजे होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल होंगे। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी की उपस्थित रहेंगे। सभी […]

Advertisement
Inaugurate
  • December 14, 2024 7:22 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 दिसम्बर को शहडोल में नवनिर्मित एमपीटी सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्धाघटन करेंगे। शनिवार को सुबह 10:30 बजे होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल होंगे। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी की उपस्थित रहेंगे।

सभी सुविधाओं का ध्यान

बाणसागर डैम के बैकवाटर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा रिजॉर्ट का बनाया गया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक खास सुविधा होगी। एमआईटी सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में लग्जरी इको हट्स, जिम, आकर्षक रेस्टोरेंट, तीन बोट क्लब, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया समेत पर्यटकों के लिए आवश्यक सभी आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

विकास कार्यों का शिलान्यास

इको-सर्किट परियोजना के तहत पर्यटन को विकसित किया जा रहा है। यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनोखा अनुभव होगा। बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह कई तरह के इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री शहडोल जिले की ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के तहत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

छात्रवृति योजना की राशि

मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अंतर्गत मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना में 60 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में 332 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डालेंगे।


Advertisement