Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • एमपी की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

एमपी की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (10 दिसंबर) को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने फैसलों की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि एक वर्ष पूरा होने पर 11 दिसंबर […]

Advertisement
  • December 11, 2024 8:39 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (10 दिसंबर) को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने फैसलों की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि एक वर्ष पूरा होने पर 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम चलाया जायेगा.

6000 करोड़ रुपये का ऋण देने की मिली मंजूरी

मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में सरकार ने ऊर्जा विभाग में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आरडीएसएस योजना के तहत वितरण कंपनी को 6000 करोड़ रुपये का ऋण देने के फैसले को मंजूरी दे दी. उम्मीद है कि यह लोगों को और भी बेहतर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने में सफल होगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान पीएम उषा के बेहतर क्रियान्वयन को मंजूरी दी गयी है.

आज से शुरू है कार्यक्रम

मध्य प्रदेश की यादव सरकार 13 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इसके मद्देनजर 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके तहत सरकार ने 45 योजनाओं के लाभार्थियों को 63 सेवा लाभ देने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान उन लोगों को भी लाभ दिया जाएगा जिन्हें अब तक सुविधा नहीं मिल रही थी.

PM मोदी करेंगे योजना का शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं. कार्यक्रम छतरपुर में आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर रूपरेखा भी बनायी जा रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है. इसके अलावा राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आयोजन होना है, इसके लिए 24 और 25 फरवरी की तारीख तय की गई है.


Advertisement