Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • सीएम यादव अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना के साथ गौ सेवा भी की

सीएम यादव अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना के साथ गौ सेवा भी की

भोपाल: रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान की आराधना में व्यस्त रहे. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अंगारेश्वर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया और मंदिर के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया. अंगारेश्वर मंदिर […]

Advertisement
  • February 16, 2025 9:11 am IST, Updated 3 days ago

भोपाल: रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान की आराधना में व्यस्त रहे. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अंगारेश्वर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया और मंदिर के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया.

अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे

यूनाइटेड कॉन्शियस कॉन्क्लेव में शामिल होने और सम्राट अशोक सेतु का लोकार्पण करने के बाद सीएम डॉ. यादव आज सुबह अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ प्राचीन अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन करने के बाद उन्होंने दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया। पूजा पुजारी मनीष उपाध्याय व रोहित गुरु ने करायी.

दिल्ली स्टेशन हादसे पर जताया दुःख

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर सीएम डॉ. यादव ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि लोगों को बसों, ट्रेनों या परिवहन के अन्य साधनों का सुरक्षित रूप से उपयोग करना चाहिए। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी.

हमेशा आते है पूजा करने

डॉ. मोहन यादव भी मुख्यमंत्री बनने से पहले और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से पहले यहां पूजा-अर्चना करने आते रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता की कामना की होगी. पूजा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने भगवान से राज्य की जनता की सुख-समृद्धि और पूरे राज्य के विकास की प्रार्थना की है.


Advertisement