भोपाल. मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया है. उसके घर पर शिवराज सरकार ने बुलडोजर भी चला दिया है. वहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात की हैं. इस दौरान शिवराज सिंह ने इस […]
भोपाल. मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया है. उसके घर पर शिवराज सरकार ने बुलडोजर भी चला दिया है. वहीं अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात की हैं. इस दौरान शिवराज सिंह ने इस घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी और पीड़ित के पैर धोए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर पीड़ित का सम्मान किया.
सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत के साथ भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क का दौरा किया और पौधे लगाए। दशमत रावत वही है जिन पर सीधी जिले में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था. इसके बाद शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और कल स्थानीय प्रशासन ने उनके अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया.