भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म से लोगों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी. इस वजह से फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री किया […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म से लोगों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी. इस वजह से फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री किया गया है. मुख्यमंत्री यादव की घोषणा के बाद मूवी की टिकट सस्ती हो जाएगी.
बता दें फिल्म ‘छावा’ छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी के जीवन पर आधारित है। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज ने भी अपने जीवन में कई ऐसे काम किये हैं, जिन्हें आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब इतने महान व्यक्ति के व्यक्तित्व पर फिल्म बनी है तो उस पर टैक्स क्यों लिया जाए? मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश में फिल्मों को टैक्स फ्री कर दिया है. सीएम के ऐलान के बाद अब सिनेमाघरों में चलने वाली फिल्मों के टिकट सस्ते हो जाएंगे.
बता दें कि जब भी कोई फिल्म टैक्स फ्री होती है तो फिल्म देखने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण टिकटों की सस्ती कीमत है. अब जब सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो इसका सीधा असर टिकट की कीमत पर पड़ेगा.
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं… pic.twitter.com/b6dm1sDH7P
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025