भोपाल: राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच चल रही रंजिश के चलते हंगामे की घटना सामने आई है. इसी मामले को लेकर मंगलवार को पुरानी गल्ला मंडी में जमकर पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात इस घटना […]
भोपाल: राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच चल रही रंजिश के चलते हंगामे की घटना सामने आई है. इसी मामले को लेकर मंगलवार को पुरानी गल्ला मंडी में जमकर पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पथराव की घटना के दौरान लोगों ने हाथों में तलवारें ले रखी थीं.
भोपाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मंगलवार को दो समुदायों के बीच हिंसक घटनाएं क्यों हुईं और इसके पीछे कौन है.