Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बजट फ्रेंडली है iQOO Z9 5G फोन, मिलेंगे किफायती फीचर्स

बजट फ्रेंडली है iQOO Z9 5G फोन, मिलेंगे किफायती फीचर्स

भोपाल। अगर आप 20 हजार रुपये में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन सभी ऑप्शन में कुछ न कुछ कमी देखने को मिल जाएगी। हाल ही में iQOO ने अपना नया फोन iQOO Z9 5G को लॉन्च किया है। ऐसा दावा है कि यह फोन यूथ की सभी […]

Advertisement
iQOO Z9
  • March 4, 2025 2:32 am IST, Updated 1 week ago

भोपाल। अगर आप 20 हजार रुपये में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन सभी ऑप्शन में कुछ न कुछ कमी देखने को मिल जाएगी। हाल ही में iQOO ने अपना नया फोन iQOO Z9 5G को लॉन्च किया है। ऐसा दावा है कि यह फोन यूथ की सभी जरूरतों को पूरा करता है। इन दावों में कितना दम हैं, आइए जानते हैं?

iQOO Z9 का डिजाइन

फोन के रियर में ब्रस्ड पैटर्न वाली डिजाइन दिया है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग और यूनिक है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में मौजूद है। फोन के कार्नर राउंड में है। बाकी फोन बॉक्सी डिजाइन में आते हैं। मतलब फ्रंट बैक और साइड से फोन फ्लैट होते है। फोन के बॉटम में यूएसबी, स्पीकर,टाइप सी पोर्ट और सिम-ट्रे का ऑप्शन मिल जाता है। राइट साइड पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिया गया हैं। iQOO डिजाइन के हिसाब से एक अच्छा स्मार्टफोन है।

फोन की इन हैंड फील

फोन बड़ी स्क्रीन साइज में आता है। ऐसे में वन हैंडेड इस्तेमाल करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। हालांकि गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान बड़ी स्क्रीन होने की वजह से अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। फोन काफी लाइटवेट है। इसका वजन 188 ग्राम है। ऐसे में ज्यादा देर फोन होल्ड करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही फोन में अच्छी ग्रिप मिलती है। इसके अलावा फोन काफी स्लीम है। इसकी थिकनेस 7.83mm है। ऐसे में फोन में अच्छा इनहैंड फील मिलता है।

अच्छा ग्लास प्रोटेक्शन

अगर आप फोन में इंस्टा रील एडिट करते हैं, वीडियो देखते हैं, तो आपके लिए 6.7 इंच का यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें 60Hz से लेकर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है। यह 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में Dragontrail Star 2 plus ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। अगर ग्लास प्रोटेक्शन को छोड़ दें, तो डिस्प्ले के हिसाब से फोन ठीक है।

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP 4K OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा एक अन्य 2MP कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के मेन कैमरे से काफी अच्छी फोटो आती है। फोन के पोर्टेट मोड से शानदार फोटो क्लिक होती है। दिन के साथ ही मेन कैमरा रात के वक्त लाइट को अच्छे से कैप्चर करता है।

Tags

QOO Z9 5G

Advertisement