Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटों को गिरफ्तार किया गया

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के दो बेटों को गिरफ्तार किया गया

लखनऊ: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड केस में प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला मामले में अतीक अहमद के दो बेटों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. बता दें कि बदमाशों के इस हमले में उमेश और उनके सुरक्षा में लगे एक गनर की मौत हो गई है. क्रूड बम का किया […]

Advertisement
  • February 24, 2023 5:46 pm IST, Updated 2 years ago

लखनऊ: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड केस में प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला मामले में अतीक अहमद के दो बेटों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. बता दें कि बदमाशों के इस हमले में उमेश और उनके सुरक्षा में लगे एक गनर की मौत हो गई है.

क्रूड बम का किया इस्तेमाल

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जारी फुटेज में यह देखा जा सकता है कि कैसे उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उमेश पाल को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में यह भी सामने आया है कि इस दौरान एक हमलावर उनके एसयूवी में क्रूड बम फेंकते हुए देखा जा सकता है. साथ ही अन्य आरोपी उनपर अंधाधुंध गोलियां चला रहा है.

पुलिस ने क्या कहा

घटना के बाद पुलिस ने कहा कि शुक्रवार पांच से साढ़े पांच बजे के बीच पुलिस को इस बात की सूचना मिली की उमेश पाल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर हमले को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस उमेश के घरवालों से भी बातचीत कर रही है.


Advertisement