भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पीने के पानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रदेश में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। खंडवा में बीते दिन शहर की बाहेती कॉलोनी की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने क्षेत्र में पानी न आने को […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पीने के पानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रदेश में पीने के पानी की मांग कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। खंडवा में बीते दिन शहर की बाहेती कॉलोनी की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने क्षेत्र में पानी न आने को लेकर चक्काजाम कर दिया था।
खंडवा के कई क्षेत्रों में भीषण जल संकट की समस्या है। शहर में पानी सप्लाई करने वाली कंपनी की पाइपलाइन आए दिन टूट जाती है, जिसके चलते शहर में पेयजल की व्यवस्था ठप हो रही है। ऐसे में भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, जिसके चलते लोगों ने पानी के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर बैठकर जाम कर दिया। ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिला। खंडवा शहर के एसएन कॉलेज के पीछे स्थित बाहेती कॉलोनी के निवासियों ने पीने के पानी की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की।
इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर की स्थानीय महिलाओं से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच एसडीएम ने उन्हें एफआईआर करने की धमकी दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि इसके बाद देर शाम एसडीएम ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने केवल समझाने के लिए ऐसा कहा था। उनका कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं था।
सोमवार सुबह जारी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पानी के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं, निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मल्लू राठौर और कांग्रेस नेता अर्श पाठक पर भी केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइन निवासी निगम इंजीनियर की शिकायत पर दोपहर में ही आठ से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें बाहेती कॉलोनी की तीन महिलाएं भी शामिल है। महिलाओं समेत 8 नामजद और बाकी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।