Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई जगह गिरे ओले

एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई जगह गिरे ओले

भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। गर्मी के दिनों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में ओला भी गिरने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भोपाल, सीहोर, सागर, रीवा समेत […]

Advertisement
Weather changed in MP
  • March 21, 2025 11:13 am IST, Updated 2 weeks ago

भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। गर्मी के दिनों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में ओला भी गिरने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भोपाल, सीहोर, सागर, रीवा समेत 20 से ज्यादा जिलों के मौसम में बदलाव देखा गया।

कई जिलों में हल्की बारिश

प्रदेश में कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी चली। साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई। ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी कायम रहा। सिंगरौली और मंडला में आज शुक्रवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। 24 घंटों के दौरान मंडला में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। डिंडौरी में हल्की बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश के अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, जबलपुर, सागर और शहडोल संभाग में बारिश जैसा मौसम रहेगा।

तापमान में आई गिरावट

भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि आने वाली 21, 22 और 23 मार्च को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम बदलने से कई शहरों के तापमान में गिरावट हुई है। सीधी में तापमान 27.8 डिग्री, सतना में तापमान 31.4 डिग्री, रीवा में तापमान 28.8 डिग्री, और नौगांव में पारा 32.5 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान कटनी, दमोह, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर में ओलावृष्टि देखी गई। ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, सतना, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम और हरदा में बिजली की चमक के साथ तेज आंधी चलने की आंशका जताई है। डिंडौरी, कटनी, सिवनी मंडला और बालाघाट में आंधी और ओले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।


Advertisement