Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झिंझरी गांव में जल संकट, खाली बर्तन लिए प्रदर्शन करने उतरे लोग, हाईवे को किया जाम

झिंझरी गांव में जल संकट, खाली बर्तन लिए प्रदर्शन करने उतरे लोग, हाईवे को किया जाम

भोपाल। एमपी के झिंझरी गांव में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और तीन घंटे प्रदर्शन किया। गांव में हैंडपंप ही एकमात्र जल स्रोत है। वह भी पूरी तरह से सूख चुका है। प्रशासन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। आश्वासन […]

Advertisement
Water crisis in Jhinjhari
  • April 16, 2025 9:46 am IST, Updated 3 months ago

भोपाल। एमपी के झिंझरी गांव में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और तीन घंटे प्रदर्शन किया। गांव में हैंडपंप ही एकमात्र जल स्रोत है। वह भी पूरी तरह से सूख चुका है। प्रशासन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही पाइपलाइन को ठीक किया जाएगा, जिससे पानी की आपूर्ति होगी।

यातायात पूरी तरह से बाधित

डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के झिंझरी गांव में जल संकट ने विकराल रूप ले लिया है। बुधवार सुबह 7.30 बजे पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे खाली बर्तन लेकर शहडोल-पंडरिया हाईवे को जाम करके बैठ गए। हाईवे पर जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। यह प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक जारी रहा, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

पानी का एकमात्र स्रोत हैंडपंप

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या कई महीनों से चल रही है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। सड़क टोला क्षेत्र के निवासी संदीप सारीवान का कहना है कि इस इलाके में लगभग 30 परिवार रहते हैं। पूरे क्षेत्र में पानी का एकमात्र स्रोत एक हैंडपंप है, जिसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है। हैंडपंप से पानी निकालना मुश्किल हो गया है। जल स्तर नीचे होने से इलाके में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हुई है।

जल संकट की स्थिति

उन्होंने बताया कि नल-जल योजना के तहत गांव में पाइपलाइन तो बिछाई गई है, लेकिन आज तक उससे पानी नहीं आया। ग्रामीणों को रोज दूर-दराज के इलाकों में कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी की समस्या की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। साथ ही दैनिक कार्यों को करने में कठिनाई आ रही है।


Advertisement