Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मालवा में बेमौसम बारिश से व्यापारियों को नुकसान, अनाज खराब होने से लगा लाखों का चूना

मालवा में बेमौसम बारिश से व्यापारियों को नुकसान, अनाज खराब होने से लगा लाखों का चूना

भोपाल। मध्य प्रदेश के मालवा जिले में बेमौसम बारिश ने व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। इस बेमौसम बरसात ने मेहनत और अनाज दोनों को बर्बाद कर दिया है। मालवा जिले की मुख्य अनाज मंडी में खुले में रखा गया हजारों क्विंटल गेहूं बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश में पूरी तरह भीग […]

Advertisement
wheat soaked in mandi
  • May 1, 2025 9:59 am IST, Updated 2 days ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के मालवा जिले में बेमौसम बारिश ने व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। इस बेमौसम बरसात ने मेहनत और अनाज दोनों को बर्बाद कर दिया है। मालवा जिले की मुख्य अनाज मंडी में खुले में रखा गया हजारों क्विंटल गेहूं बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश में पूरी तरह भीग गया। अचानक बदले मौसम ने किसानों और व्यापारियों को परेशान कर दिया है।

अनाज मंडी का गेहूं भीग गया

मौसम बदलाव के कारण हुई तेज बारिश से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बुधवार को तेज धूप और लगभग 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच दोपहर में मौसम ने अचानक से परिवर्तन आ गया, जिससे तेज बारिश होने लगी। इससे पहले मंगलवार को भी बेमौसम बारिश से अनाज मंडी में रखा गेहूं भीग गया। व्यापारियों ने उम्मीद की थी कि मंगलवार के बाद मौसम साफ होगा, जिसके बाद वे गेहूं को समेट लेंगे, लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने उनकी उम्मीद को पूरी तरह से तोड़ दिया।

सरकार से की मुआवजे की मांग

अनाज मंडी के व्यापारी संजय बंसल, बंटी और विजय कोठारी ने कहा कि लगातार दो दिनों से बिन मौसम बरसात हो रही है। बरसात ने अनाज को पूरी तरह खराब कर दिया है। खुले में रखा अनाज पूरी तरह पानी में भीग चुका है। शंका है कि इतनी नमी के बाद गेहूं सड़ सकता है, जिससे यह किसी काम का नहीं रहेगा। व्यापारियों ने सरकार से इस नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि अनाज मंडी में पर्याप्त गोदामों की व्यवस्था न होने के कारण गेहूं खुले में रखना पड़ा था।

लाखों का माल खराब

इस बिन मौसम बरसात से लाखों रुपये का माल खराब हो गया है। फिलहाल व्यापारी नुकसान के आकलन करने में जुटे हुए हैं। बेमौसम बारिश ने जहां किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है, वहीं मंडी में खुले में रखा गया अनाज भी इस बेमौसम बारिश से बच नहीं पाया।


Advertisement