Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पहलगाम आतंकी हमले पर भावुक हुए छात्र, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले पर भावुक हुए छात्र, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को एमपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। कहीं पुतला दहन किया गया तो कहीं पर रैली निकाली गई। बाल विनय मंदिर स्कूल में छात्रों ने मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही आतंकवाद पर खुलकर अपने विचार रखे। इस दौरान […]

Advertisement
pahalgam terror attack,
  • April 23, 2025 9:54 am IST, Updated 3 months ago

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को एमपी में कई जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। कहीं पुतला दहन किया गया तो कहीं पर रैली निकाली गई। बाल विनय मंदिर स्कूल में छात्रों ने मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही आतंकवाद पर खुलकर अपने विचार रखे। इस दौरान कई छात्रों के आंखों से आंसू निकल गए।

आतंकवाद का खात्मा

छत्रीबाग धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में लोगों ने आतंकवाद के खात्मे के लिए पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन छत्रीबाग वेंकटेश मंदिर चौराहे पर किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने ‘आतंकवादी मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवादियों को फांसी दो’ जैसे नारे लगाए। साथ ही ‘जय-जय सियाराम’ का जयकारे लगाते हुए पाकिस्तान और आतंक के विरुद्ध किया। भाजपा नगर महामंत्री पिछड़ा मोर्चा, इंदौर महानगर जीतू कुशवाह ने बताया कि यह पुतला दहन केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करने के लिए किया जा रहा है।

आंतक के खिलाफ एकजुट

साथ ही पहलगाम में हुए आंतकी हमले के खिलाफ विरोध व्यक्त करने के लिए भी किया जा रहा है। प्रदर्शन में मनीष सोलंकी, आनंद बाथम, नितिन निगम, मोहित शर्मा, विजय तिवारी समेत कई लोग शामिल हुए। आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में बुधवार शाम 7 बजे एक मशाल यात्रा भी निकाली गई। यह यात्रा सिंधी कॉलोनी चौराहा से शुरू होकर कलेक्टर दफ्तर के पास खत्म की जाएगी। ‘नमो नमो शंकरा’ संगठन द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देना और आतंक के खिलाफ एकजुट होना है।

कार्यक्रम को किया रद्द

आयोजकों ने कहा कि यह यात्रा आतंकवाद के विरुद्ध जनभावना की आवाज बनेगी। यह रैली शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रभाव इंदौर के प्रशासनिक कार्यक्रमों पर भी पड़ा। इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत शहर की एक प्रमुख सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाना था, लेकिन आतंकी हमले को देखते हुए आयोजन को रद्द कर दिया।


Advertisement