Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पैट लवर्स पर लगेगा जुर्माना, अगर किया ये काम, इस शहर में एक्शन शुरू

पैट लवर्स पर लगेगा जुर्माना, अगर किया ये काम, इस शहर में एक्शन शुरू

Bhopal News: आजकल कुत्तों को पास के एरिया या पार्क में घुमाने का चलन जारी है। लोग अपने पालतू कुत्तों को घुमाने के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाते हैं. रोड, पार्क, कॉलोनी और किसी के भी घर के पास गंदगी फैला कर चले जाते हैं. ऐसे में भोपाल के नगर निगम ने सख्त […]

Advertisement
  • May 12, 2024 7:20 am IST, Updated 10 months ago

Bhopal News: आजकल कुत्तों को पास के एरिया या पार्क में घुमाने का चलन जारी है। लोग अपने पालतू कुत्तों को घुमाने के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाते हैं. रोड, पार्क, कॉलोनी और किसी के भी घर के पास गंदगी फैला कर चले जाते हैं. ऐसे में भोपाल के नगर निगम ने सख्त फैसला लिया है. सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों से भोपाल नगर निगम दंड के तौर पर फाइन लेगा.

गंदगी फैलाने वाले की खैर नहीं

दरअसल, होशंगाबाद रोड स्थित सेंट्रल वर्ज में कुत्तों द्वारा गंदगी फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने, सीएंडडी वेस्ट और प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने पर नगर निगम भोपाल कुत्तों के मालिक पर भड़की हुई है. नगर निगम ने अब तक 15 मामलों में 3,400 रुपये का जुर्माना ले चुकी है. इस दौरान पेट लवर नगर निगम पर भड़कते हुए नज़र आये हैं.

पैट लवर से 200 का फाइन

गुरुवार को जब निगम अधिकारी इलाके का निरीक्षण कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि एक कुत्ते के मालिक के लापरवाही के कारण उस इलाके में गंदगी फैल रही थी. आफसरो ने उसे साफ करने के कहा और उससे स्पॉट फाइन के रूप में 200 रुपये भी लिए।

गंदगी से बीमारियों का खतरा

गंदगी जगहों की सफाई न होने पर इससे कई बीमारियों के फैलने का भी खतरा रहता है.

कुत्ते के मल से होने वाली बीमारियां

कुत्ते के मल से इंसानों को कई बीमारियां होती हैं जैसे कि जिआर्डिएसिस या “बीवर फीवर ” और क्रिप्टो स्पोरिडिओसिस का कारण बन सकते हैं. राउंडवर्म (हुकवर्म और व्हिपवर्म सहित) लार्वा पूरे शरीर में मस्तिष्क, यकृत, गुर्दे, फेफड़े, हृदय या आंखों में स्थानांतरित हो सकता है.


Advertisement