Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: अब 31 मई तक कृषि ऋण चुका सकेंगे किसान, 1 महीने बढ़ाई गई अवधि

MP News: अब 31 मई तक कृषि ऋण चुका सकेंगे किसान, 1 महीने बढ़ाई गई अवधि

भोपाल। प्रदेश के सहकारी बैंकों से अल्पावधि कृषि ऋण लेने वाले किसानों को इसे चुकाने के लिए एक महीने का समय और मिलेगा। सरकार ने कर्ज चुकाने की अवधि को एक बार फिर एक महीने बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इसका कारण यह है कि किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के बाद […]

Advertisement
  • May 16, 2024 3:21 am IST, Updated 9 months ago

भोपाल। प्रदेश के सहकारी बैंकों से अल्पावधि कृषि ऋण लेने वाले किसानों को इसे चुकाने के लिए एक महीने का समय और मिलेगा। सरकार ने कर्ज चुकाने की अवधि को एक बार फिर एक महीने बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इसका कारण यह है कि किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के बाद अभी राशि प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, उपार्जन भी चल रहा है, इसलिए भुगतान की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है।

किसान 31 मई तक कर सकेंगे भुगतान

प्रदेश में 30 लाख से अधिक किसानों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के माध्यम से सरकार बिना ब्याज के फसल ऋण उपलब्ध कराती है। 2023 की खरीफ फसल के लिए लिया गया ऋण 28 मार्च 2024 तक चुकाना था लेकिन इस अवधि को बढ़ाकर सरकार ने 30 अप्रैल कर दिया था। इस बीच मौसम खराब होने से उपार्जन का कार्य प्रभावित हुआ और तकनीकी कारणों से किसानों का उपज के भुगतान में भी विलंब हुआ। इसे देखते सरकार ने निर्णय लिया है कि केवल ऐसे किसान, जिनके द्वारा भुगतान की निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2024 तक समर्थन मूल्य पर अपनी उपज जैसे चना, गेहूं, मसूर, सरसों आदि का विक्रय किया गया है और उन्हें भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, वे 31 मई तक भुगतान कर सकते हैं। साथ ही उपार्जन की निर्धारित अंतिम तिथि तक उपज विक्रय करने वाले बाकी किसान भी इस दायरे में आएंगे। इस सुविधा का लाभ केवल उपार्जन से संबंधित किसानों को ही मिलेगा।

Tags


Advertisement