Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: मुरैना के सिमरौदा किरार गांव में दूषित पानी से 12 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब

MP News: मुरैना के सिमरौदा किरार गांव में दूषित पानी से 12 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब

भोपाल। सबलगढ़ के(MP News) सिमरौदा किरार गांव में अचानक से 12 लोगो की तबियत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि इन ग्रामीणों की तबियत दूषित पानी पीने की वजह से खराब हुई है। सभी ग्रामीणों को रामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पानी पीने के बाद आई उल्टी, […]

Advertisement
MP News: 12 people in Simrauda Kirar village of Morena are in a bad condition due to contaminated water
  • June 15, 2024 9:41 am IST, Updated 8 months ago

भोपाल। सबलगढ़ के(MP News) सिमरौदा किरार गांव में अचानक से 12 लोगो की तबियत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि इन ग्रामीणों की तबियत दूषित पानी पीने की वजह से खराब हुई है। सभी ग्रामीणों को रामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पानी पीने के बाद आई उल्टी, दस्त व सिर दर्द की शिकायत

सबलगढ़ के सिमरौदा गांव के चौराहे पर एक पानी की टंकी रखी हुई है। जिससे लोग पानी पीते हैं। शनिवार को लगभग 12 लोग इस चौराहे से गुजर रहे थे। तभी तेज से प्यास लगने पर ग्रामीणों ने टंकी का पानी पिया। पानी पीने के बाद उन्हें उल्टी दस्त व सिर दर्द की शिकायत होने लगी। जब उनकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें रामपुर के अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

फसलों के कीटनाशक मिलाने की शंका

ग्रामीणों ने मुताबिक रात में इस पानी की टंकी में किसी ने फसलों में उपयोग होने वाला कीटनाशक मिला दिया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों की तबियत खराब हुई है। हालांकि टंकी काफी दिनों से रखी हुई हैं और उसकी सफाई भी नहीं हुई है। ऐसे में गांव में सूचना के बाद पहुंची प्रशासन की टीम ने टंकी के पानी के सैंपल लिए हैं। इसके बाद पता चलेगा कि पानी के दूषित होने की वजह क्या थी।


Advertisement