Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: प्रदेश के चार शहरों के 20 बार-रेस्टोरेंट पर GST का छापा

MP News: प्रदेश के चार शहरों के 20 बार-रेस्टोरेंट पर GST का छापा

भोपाल। राज्य जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सागर और रीवा में 20 बार-रेस्टोंरेंट पर छापेमारी हुई। सभी जगह बड़े स्तर पर GST चोरी के प्रमाण मिले हैं। कुछ रेस्टोरेंट का तो GST में पंजीयन ही नहीं था तो कुछ पंजीयन होने के बाद भी GST जमा नहीं कर […]

Advertisement
  • May 29, 2024 3:15 am IST, Updated 11 months ago

भोपाल। राज्य जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सागर और रीवा में 20 बार-रेस्टोंरेंट पर छापेमारी हुई। सभी जगह बड़े स्तर पर GST चोरी के प्रमाण मिले हैं। कुछ रेस्टोरेंट का तो GST में पंजीयन ही नहीं था तो कुछ पंजीयन होने के बाद भी GST जमा नहीं कर रहे थे, जबकि ग्राहकों से ले रहे थे।

बार रेस्टोरेंट पर कार्रवाई

इंदौर में 10, भोपाल में 6, सागर में 3 और रीवा में एक बार व रेस्टारेंट पर छापे की कार्रवाई मंगलवार शाम शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। भोपाल में 10 नंबर मार्केट, हमीदिया रोड सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई। बार में 18 फीसदी और रेस्टारेंटों में पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है। सभी स्थानों में मिलाकर एक करोड़ रुपये से भी अधिक जीएसटी की रिकवरी निकल सकती है।

जीएसटी अफसरों ने बताया

जीएसटी के अफसरों ने बताया कि इनमें कुछ बार-रेस्टोरेंट संचालक ग्राहकों को साधारण बिल दे रहे थे, जिसमें जीएसटी नंबर तक नहीं था। इस तरह वे ग्राहकों से तो जीएसटी के नाम पर राशि ले रहे थे, पर विभाग में जमा नहीं कर रहे थे। विभाग की टीम ने इनकी पूरी जानकारी जुटाने के बाद कार्रवाई की है।

Tags


Advertisement