Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: पूर्व सीएम शिवराज ने रामदास को जूते पहनाकर पूरा कराया संकल्प, जानें वजह

MP News: पूर्व सीएम शिवराज ने रामदास को जूते पहनाकर पूरा कराया संकल्प, जानें वजह

भोपाल। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमरकंटर के दौरे पर हैं। अमरकंट वही जगह है जहां पर सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को निभाते हुए बीजेपी के एक कार्यकर्ता का संकल्प पूरा […]

Advertisement
  • December 23, 2023 8:41 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमरकंटर के दौरे पर हैं। अमरकंट वही जगह है जहां पर सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था। आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को निभाते हुए बीजेपी के एक कार्यकर्ता का संकल्प पूरा कराया है। अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को जूते पहना कर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका संकल्प पूरा कराया है।

रविदास ने क्या लिया था संकल्प

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राम दास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी और ताकत हैं। बता दें कि रामदास पुरी विगत 6 सालों से बिना चप्पल-जूते के ठंड और गर्मी में रह रहे थे और पार्टी की सेवा में लगे थे। बता दें, रामदास पुरी ने वर्ष 2017-18 में संकल्प लिया था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब तक नहीं बनेगी तब तक जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। 2023 में बीजेपी की सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से पार्टी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया।

अपने संकल्प पर शिवराज कायम

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प तहत कल अमरकंटक में आम का पौधा लगाया। खास बात यह है कि चौहान ने 19 फरवरी 2021 को यहीं शंभू धारा पर ही पहला पौधा लगाया था। वह पौधा सुरक्षित है और बढ़ रहा है। करीब पौने तीन साल पहले रोपे गए पौधे के पास ही शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने आम का पौधा लगाया। गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं। उन्होंने प्रकृति संरक्षण की दृष्टि से फरवरी 2021 को माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में सर्वप्रथम रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था। उसी संकल्प के तहत पूर्व सीएम शिवराज प्रतिदिन पौधा लगाते आ रहें हैं।

दिल्ली में जाहिर की थी शिवराज ने इच्छा

बता दें, दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में इच्छा जाहिर की थी जिसमे महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण पर्यावरण मुद्दे शामिल है जिनपर पर वह दिल से कार्य करना चाहते है।

Tags


Advertisement