भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान 7 मई को होना है. प्रदेश में इस दिन 8 लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं. स्टार प्रचारक प्रचार- प्रसार करने में जुटे हुए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ग्रह जिले विदिशा में रोड शो किया. शिवराज हुए भावुक मंच से शिवराज सिंह […]
भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान 7 मई को होना है. प्रदेश में इस दिन 8 लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं. स्टार प्रचारक प्रचार- प्रसार करने में जुटे हुए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ग्रह जिले विदिशा में रोड शो किया.
मंच से शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा आप ही बताओ दिल्ली जाऊं के ना जाऊं? जनता ने नीचे से कहा जाओ मामा शिवराज ने कहा खाली पीली नहीं वहां भी बड़ा काम करने जाऊंगा. केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार और प्रदेश में मोहन यादव की सरकार प्रदेश का विकास करेगी और मेरी जनता के लिए मैं हमेशा कुछ बड़ा करने का काम करूंगा. पूर्व सीएम इस दौरान भावुक हो गए.
उनके स्वागत में विदिशा बीजेपी के झंडो और बैनरो से सजाया गया। शिवराज के स्वागत के लिए विदिशा में एक जनसैलाब उमड़ आया. जहां देखो वहां शिवराज ने नारों की गूंज रही। हर कोई शिवराज का स्वागत करने के लिए उत्सुक नजर आया। यह नजारा देखकर शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए। शिवराज सिंह ने कहा आज विदिशा की जनता ने सड़को पर जो आशीर्वाद और प्यार दिया है वो अद्भुत और अकल्पनीय है। उन्होंने कहा, “मेरा रोम – रोम ऋणी है विदिशा की जनता के लिए मन में एक ही संकल्प है मेरा परिवार है. मेरी जनता मेरा नेता और जनता का रिश्ता नहीं है. हमारा बहन- भाई का रिश्ता है. मामा हूं बुजुर्गो का बेटा हूं इसी भाव से में जनता की सेवा कर रहा हूं
शिवराज सिंह चौहान की माधवगंज पर सभा का आयोजन होना था इससे पहले शहर की मुख्य मार्गो से रोड शो का आयोजन किया गया. इस रोड शो में शहर भर में एक अलग ही नजारा दिखा. सड़को पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। हर तरफ शिवराज के नारे सुनाई दिए. लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किया. भावुक होकर शिवराज सिंह ने कहा आज विदिशा की जनता ने सड़को पर जो आशीर्वाद और प्यार दिया है वो अद्भुत और अकल्पनीय है। “मेरा रोम – रोम जनता के लिए ऋणी है।
शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को सबोंधित करते हुए कहा जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी केवल शिलन्यास होते थे काम नहीं. जब मैं सीएम बना तो शिलान्यास के साथ काम हुए. हमने कई डेमो का निर्माण कराया आज मैं आपसे वादा कर रहा हूं आगामी दिनों में ग्यारसपुर, हैदरगढ़ , मोहम्मदगड़ के किसानों तक पानी पहुंचाने का काम करूंगा.