Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: प्रदेश के पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को लगाया एक टन वजनी लड्डू का भोग

MP News: प्रदेश के पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को लगाया एक टन वजनी लड्डू का भोग

भोपाल। जबलपुर में हनुमान जयंती के मौके पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग अर्पित किया गया है। आज हनुमान जी का जन्मदिन है. देशभर में हनुमान जी के श्रधालुओं की संख्या बहुत अधिक है. लेकिन भक्तों का हनुमान जी के प्रति यह प्यार देखते ही बनता है. […]

Advertisement
भगवान हनुमान को लगाया एक टन वजन के लड्डू का भोग
  • April 6, 2023 3:47 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। जबलपुर में हनुमान जयंती के मौके पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग अर्पित किया गया है। आज हनुमान जी का जन्मदिन है. देशभर में हनुमान जी के श्रधालुओं की संख्या बहुत अधिक है. लेकिन भक्तों का हनुमान जी के प्रति यह प्यार देखते ही बनता है. कहा जाता है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना करने से न केवल समस्याओं का अंत होता है, बल्कि मनचाहा फल भी प्राप्त होता है. इस दिन कुछ चमत्कारी उपाय भी बहुत मंगलकारी माने जाते हैं. हनुमान जी की महिमा से उनके भक्त भलीभांति परिचित हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान जी की शक्ति का कोई पैमाना नहीं है. दुख और मुसीबत के समय में राम भक्त हनुमान जी का ध्यान करने से हर समस्या का हल हो सकता है. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना विधि विधान से की जाती है. इनकी पूजा से जीवन में आने वाली बाधाओं, भूत-प्रेत का भय दूर हो जाता है. शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज-मुकदमे से मुक्ति के लिए भी इस दिन का विशेष महत्व होता है.


Advertisement