Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजों की तारीख की घोषणा, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजों की तारीख की घोषणा, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( MPBSE) 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के परिणाम का ऐलान जल्द ही करने वाला है. इसी बीच बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान आपको बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10 […]

Advertisement
Mp Board Result Date
  • May 14, 2023 8:31 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( MPBSE) 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के परिणाम का ऐलान जल्द ही करने वाला है. इसी बीच बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है.

रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10 वीं और 12 वीं के नतीजे जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश बोर्ड 23 मई को दोनों ही परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करेगा। 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

15 मई को रिजल्ट जारी करने की खबर वायरल

बता दें कि इससे पहले 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के परिणाम 15 मई को जारी किए जाने का दवा करने वाला एक फर्जी चिट्ठी शनिवार को वायरल हो गया था. हालांकि, बोर्ड ने पुष्टि की है कि परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे। बता दें कि कक्षा 10 की परीक्षाएं एक मार्च से 27 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 01 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।

2022 में एमपी बोर्ड के परिणाम अप्रैल में किए थे घोषित

इस साल राज्य में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम, पास प्रतिशत और टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा। बता दें कि 2022 में, एमपी बोर्ड के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे, और कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 59 प्रतिशत था। कक्षा 12 के उम्मीदवारों के लिए, उत्तीर्ण प्रतिशत 72 प्रतिशत था, और निजी उम्मीदवारों के लिए यह 32 प्रतिशत था। अप्रैल महीने में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम किया गया है। जानकारी के अनुसार अब रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है। 23 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  2. 10 वीं और 12 वीं क्लास के लिए एमपीबीएसई – एचएसएससी परीक्षा परिणाम -2023″ पर क्लिक करें।
  3. अब अपना रोल नंबर और जन्मथिति जैसी अपनी साख दर्ज करें और सबमिट करें.
  4. इसके बाद आपका एमपी बोर्ड क्लास 10th और 12th का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  5. लास्ट में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालना बिलकुल न भूले।

Advertisement