भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) में 15 से ज्यादा छात्रों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। जहां बीते दो दिनों में फूड पॉइजनिंग की वजह से 15 से ज्यादा छात्रों की हालत खराब हो गई। यह मामला MANIT के बॉयज हॉस्टल-4 का है, […]
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) में 15 से ज्यादा छात्रों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। जहां बीते दो दिनों में फूड पॉइजनिंग की वजह से 15 से ज्यादा छात्रों की हालत खराब हो गई। यह मामला MANIT के बॉयज हॉस्टल-4 का है, जहां मेस में खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ गई।
पीड़ित छात्रों की मेस का खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई। छात्रों को पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टियों की शिकायत होने लगी। इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां छात्रों का इलाज किया गया। फिलहाल छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद संस्थान प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने हॉस्टल मेस का निरीक्षण किया। खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए चावल, आटा, तुअर दाल, बेसन और पनीर की सब्जी समेत कुल 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं।
नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में असली कारण का पता चल पाएगा। वहीं, छात्रों ने मेस की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटी है। बीमार छात्रों का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। छात्रों की हालत में सुधार है।