भोपाल। एमपी के छिंदवाडा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां युवक सलवार शूट पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। लेकिन कॉलोनी वासियों ने उसे पहचान लिया. मोहल्ले वालों ने ऐसी जमकर धुनाई कि युवक का सारा प्यार का खुमार उतार दिया. कॉलोनी वासियों ने पकड़कर पीटा बता दें कि मामला शनिवार शाम का […]
भोपाल। एमपी के छिंदवाडा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां युवक सलवार शूट पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। लेकिन कॉलोनी वासियों ने उसे पहचान लिया. मोहल्ले वालों ने ऐसी जमकर धुनाई कि युवक का सारा प्यार का खुमार उतार दिया.
बता दें कि मामला शनिवार शाम का है. छिंदवाड़ा शहर के सोनपुर मल्टी में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा। कोई उसे पहचान न पाए, इसलिए युवक ने सलवार सूट का सहारा लिया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। युवक की चाल-चलन देखकर कॉलोनी वासियों ने उसे पहचान लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट के बाद युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया गया.
बताया जा रहा है कि युवक अपनी महिला मित्र से मिलकर वापस आ रहा था। तभी संदिग्ध नजर आने पर महिलाओं ने उसके मुंह के ऊपर से दुपट्टा हटा दिया. जब पता चला कि दुपट्टे के पीछे किसी महिला नहीं, बल्कि एक युवक है तो वहां मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. हालांकि ये मामला फिलहाल थाने नहीं पहुंचा है.