Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सिंधिया के पैरों पर गिरी महिला, कहा तीन बेटियां हैं पर रोजगार नहीं

सिंधिया के पैरों पर गिरी महिला, कहा तीन बेटियां हैं पर रोजगार नहीं

भोपाल: इस साल के अंत तक नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में मध्यप्रदेश का नाम भी शामिल है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में देश के नेताओं का दौरा राज्य में शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीते दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य […]

Advertisement
  • February 15, 2023 12:29 pm IST, Updated 2 years ago

भोपाल: इस साल के अंत तक नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में मध्यप्रदेश का नाम भी शामिल है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में देश के नेताओं का दौरा राज्य में शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में बीते दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य का दौरा किया. सिंधिया बीते दिनों ग्वालियर के टापू वाला मोहल्ला में पहुंचे थे. इस विकास यात्रा के दौरान एक महिला अचानक उनके पैरों पर गिर पड़ी. महिला ने सिंधिया से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद सिंधिया ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

महिला ने मांगी मदद

इस विकास यात्रा के दौरान महिला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में गिर कर अपने लालन पालन की मदद मांगी. महिला ने कहा कि उसके परिवार को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला ने कहा कि उसकी तीन बेटिया हैं और घर में रोजगार का कोई साधन नहीं है. इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही महिला ने कहा कि उसने पीतांबरा माई से यह मन्नत मांगी थी कि एक बार केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हो जाए. अब जाकर उसकी मुलाकात सिंधिया से हुई है. महिला की बातें सुनकर सिंधिया ने भी महिला की मदद का आश्वासन दिया.

मंत्री हो रहे शामिल

बता दें कि चुनावों के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विकास यात्रा चलाया जा रहा है. इस यात्रा के दौरान सरकार खुद को मजबूत करने के साथ-साथ यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि बीते सालों में सरकार ने जिन योजनाओं को लोगों को समर्पित किया था वो वाकई में लोगों तक पहुंची हैं या नहीं. इसके साथ ही यात्रा में एमपी सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो रहे हैं.

Tags

assurance of help bhopal news BJP BJP Vikas Yatra Gwalior Jyotiraditya Scindia Gwalior King Gwalior News Gwalior Raj Gharana Jyotiraditya Scindia Jyotiraditya Scindia help Jyotiraditya Scindia MP mp bjp MP Government MP News MP Politics political news politics mp request for help Scindia statement Scindia video Shivraj Government Union Minister Jyotiraditya Scindia Vikas Yatra BJP woman who fell on scindia feet एमपी न्यूज एमपी भाजपा एमपी विकास यात्रा एमपी सरकार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राज घराना ग्वालियर राजा ग्वालियर विकास यात्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों पर गिरी महिला ज्योतिरादित्य सिंधिया मदद पॅालिटिकल एमपी पॅालिटिकल न्यूज बीजेपी भाजपा भाजपा विकास यात्रा भोपाल खबर मदद का आश्वासन मदद की गुहार विकास यात्रा के दौरान पैरों पर गिरी महिला विकास यात्रा भाजपा विकासयात्रा ग्वालियर शिवराज सरकार सिंधिया का बयान

Advertisement