Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर सोशल मीडिया पर बेचने वालों पर हुई एफआईआर, RSK की शिकायत पर कार्रवाई

5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर सोशल मीडिया पर बेचने वालों पर हुई एफआईआर, RSK की शिकायत पर कार्रवाई

भोपाल। एमपी में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर उपलब्ध कराने वालों पर क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। यह पेपर अलग-अलग सोशल साइट्स के जरिए बेचे जा रहे थे। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) की शिकायत के बाद पुलिस ने यूट्यूब चैनल जीत मिडल क्लासेस, टेलीग्राम ग्रुप के नाम पर एफआईआर दर्ज […]

Advertisement
  • March 10, 2024 8:50 am IST, Updated 12 months ago

भोपाल। एमपी में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर उपलब्ध कराने वालों पर क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है। यह पेपर अलग-अलग सोशल साइट्स के जरिए बेचे जा रहे थे। राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसके) की शिकायत के बाद पुलिस ने यूट्यूब चैनल जीत मिडल क्लासेस, टेलीग्राम ग्रुप के नाम पर एफआईआर दर्ज की है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने धारा 419 और आईटी की धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग ने सोशल साइट्स पर निगरानी रखने के लिए टीम गठित की है। बता दें असमाजिक तत्व सोशल साइट पर परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को प्रलोभन देते थे और उनके झांसे में आने वाले को फर्जी पेपर उपलब्ध करा रहे थे और मोटी राशि वसूल कर रहे थे। इससे 5वी और 8वीं परीक्षा की विश्वविनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे थे।

अधिकारियों ने छात्रों से की अपील

वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी प्रलोभनों में ना आएं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रलोभन में फसकर विद्यार्थियों का नुकसान होने के साथ ही उनके खिलाफ भी आपराधिक संलिप्तता का प्रकरण दर्ज हो सकता है। असामाजिक तत्व आपकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कर आपको अपने अपराध में शामिल कर सकते है। ऐसे लोगों से सावधान रहें

Tags


Advertisement